
सरकार दूसरा बजट पेश करने की तैयारी मे है लेकिन
कम्प्यूटर शिक्षकों क़ो आज तक पिछले बजट के बढे हुए 2000/- और उसका एरियर नहीं मिला है।इस ओर कंप्यूटर शिक्षक संघ का कहना है कि
प्रदेश के. स्कूलों मे तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों का जितना शोषण हुआ है उतना किसी भी वर्ग का नही हुआ
बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद 1191 पदों पर नियुक्ति के बारे कोई कदम उठाया गया है और, न ही उन्हें वेतन बढ़ोतरी मिल पाई है ।
संघ के मुताबिक़ हैरानी इस बात क़ो लेकर है कि सेकेंडरी स्तर कि कक्षाए पढ़ाए जाने के बावजूद इन शिक्षकों कों लेकर सरकार चुपी साधे हुए हुए वो भी तब ज़ब शिक्षा मन्त्री कई बार समीक्षा करने के लिए बोल चुके है ।
संघ ने साफ़ किया है कि वही अब अगले साल लोकसभा चुनाव क़ो लेकर मैदान मे कई अहम बिंदुओं को लेकर उतरेगी और 22 साल बाद ये शिक्षक बस शोषित होते रहेंगे… इन शिक्षकों मे सरकार के लिए बहुत रोष ब्याप्त है और जल्दी ही सब शिमला आने की तैयारी कर रहे है


