पुरानी पेंशन की फाइल पर ऑब्जर्वेशन लगाना सीएम की घोषणा की अवहेलना
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ कार्यसमिति की बैठक

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ कार्यसमिति की बैठक संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कपटा जी की अध्यक्षता में नूरपुर कांगड़ा में हुई । जिसमे पूरे प्रदेश से प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए । इस बैठक के प्रथम सत्र के संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा के सेवानिवृति के उपलक्ष्य पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन जिला कांगड़ा के द्वारा किया गया ।
संघ के सभी पदाधिकारियों ने उनको ब्रिज राज स्वामी की छायाचित्र भेंट करके सम्मानित किया । संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने संबोधन में उनके अमूल्य योगदान को याद करके उन्हे सेवानिवृति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
उसके उपरांत दूसरे सत्र में कार्यसमिति की बैठक आरंभ हुई जिसमे संघ के सभी पदाधिकारियों ने विद्युत बोर्ड द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने में हो रही अनावश्यक देरी पर गहरी चिंता जाहिर की है।
गौरतलब है की अप्रैल 2023 से NPS कर्मचारियों की एनपीएस कटौती करके विद्युत बोर्ड अपने पास रख रहा है और अब पेंशन बहाली के लिए सरकार और बोर्ड के अधिकारी आनाकानी कर रहे है।
मुख्यमंत्री की 2 से 3 बार घोषणा के उपरांत बार बार पुरानी पेंशन की फाइल पर ऑब्जर्वेशन लगाना उनकी घोषणा की अवहेलना है। इसलिए संघ ने मुख्यमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। वित विभाग के अधिकारियों द्वारा बोर्ड को कंपनी बताया जा रहा है , जबकि बोर्ड के कर्मचारियों की अन्य विभागों के कर्मचारियों की तर्ज पर ही एनपीएस की कटौती होती आ रही है जबकि कंपनी के कर्मचारियों की PPF की कटौती होती है । इसके अलावा संघ की संगठात्मक चर्चा हुई है और संगठन की आगामी रणनीति तैयार की गई , मांगो पर चर्चा के दौरान तकनीकी कर्मचारियों में नॉन आईटीआई टी मेट एवं सहायक लाइनमैन को onetime settlement देना , जिन तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता नहीं दिया गया है उनको मोबाइल भत्ता देना । बिजली बोर्ड में टीम मेट व हेल्पर पद पर 2015 ,17,19,21 में नियुक्त हुए हैं हाल ही में जो पदोन्नत हुए हैं उनके वेतन में बहुत बड़ी विसंगति खड़ी हुई है इसके संदर्भ में तकनीकी कर्मचारी संघ ने कहा कि जब टी मेट वह हेल्पर पदों के लिए बोर्ड द्वारा जब एक ही भर्ती विज्ञापन और एक नियम के तहत भर्ती किया गया हैं जिसमे दसवीं के साथ आईटीआई को आधार माना गया था जबकि टी मेट से सहायक लाइनमैन के पद पर पदोन्नति हुए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान मे लेवल 4 अतः इनको भी सबस्टेशन अटेंडेंट के समान लेवल 7 का वित्तीय लाभ दिया जाएं ।इलेक्ट्रिशियन और फिटर को लाइनमैन के समान स्केल देना प्रमुख मांगे रही । तकनीकी कर्मचारी संघ ने हाल ही में यह मुद्दा बोर्ड मैनेजमेंट के समक्ष भी उठाया था और बोर्ड प्रबंधन ने इसे दुरुस्त करने का आश्वासन भी तकनीकी कर्मचारी संघ को दिया था इसलिए तकनीकी कर्मचारी संघ बिजली बोर्ड प्रबंधन से यह मांग करता है कि इस वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ।
तकनीकी कर्मचारी संघ ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से मांग की है कि दैनिक कार्य के लिए प्रयोग में आने वाली सामग्री को मंडल स्तर पर उपलब्ध करवाई जाए जिसमें मुख्य रूप से फ्यूज वायर, ब्लैक टेप, किटकैट, सर्विस वायर , एनर्जी मीटर सबस्टेशन में इंसुलेटिंग मैट ,
करंट ट्रांसफॉर्मर और अर्थ रोड , वोल्टेज डिटेकटर, सीढ़ियां इत्यादि है इनको प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाए तकनीकी कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन को आड़े हाथ में लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा जी ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ और बोर्ड मैनेजमेंट के समक्ष हुई 1 सितंबर 2023 को वार्तालाप के मिनट्स ऑफ मीटिंग 3 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक जारी नहीं हुए हैं जिन्हें जल्द जारी किया जाए और कर्मचारियो व पेंशनरों के रुके हुए सभी वित्तीय लाभों का भुगतान समय पर किया जाए और तकनीकी कर्मचारियों के खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।




