दुःखद: तीन फ़ीसदी डीए नहीं मिलने पर मायूस हुए कंडक्टर
8 नवंबर से परिवहन निगम का समस्त परिचालक ना ही तो बसों में ओवरलोडिंग करेगा और ना ही तो 8 घंटे से ऊपर ड्यूटी करेगा

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा की हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को सैलरी तो इस बार समय पर दे दी गई जिसके लिए कंडक्टर यूनियन सरकार व प्रबंधन की धन्यवादी है परंतु उन्होंने कहा की 17 अक्टूबर को बीओडी की बैठक में तीन प्रतिशत डीए को मंजूरी दे दी गई थी जो प्रबंधन द्वारा इस सैलरी में नहीं दिया गया जिससे निगम के कर्मचारियों में हताशा की भावना जागृत हुई है और समस्त कर्मचारी आक्रोशित हो गए हैं और मांग करते हैं कि दीपावली के त्योहार से पहले पहले कर्मचारियों को अन्य देय भत्तों के साथ यह तीन प्रतिशत डीए भी तुरंत प्रभाव से दिया जाए ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को मंडी में हुई कंडक्टर युनियन की राज्यस्तरीय बैठक में जो निर्णय लिया गया हैं कि अगर 7 नवंबर तक परी चालकों की वेतन विसंगति दुरुस्त नहीं की जाती है तो 8 नवंबर से परिवहन निगम का समस्त परिचालक ना ही तो बसों में ओवरलोडिंग करेगा और ना ही तो 8 घंटे से ऊपर ड्यूटी करेगा इस बात पर अम्ल किया जाएगा । इसलिए प्रबंधन व सरकार से गुजारिश है कि समय रहते कंडक्टर यूनियन की इस मांग पर अमल किया जाए जिससे कि यह स्थिति उत्पन्न ना हो और निगम का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे । इस मौके पर कंडक्टर यूनियन के उपाध्यक्ष जीवन सिंह के साथ कंडक्टर यूनियन के सह सचिव प्रताप वर्मा व प्रचार सचिव ईश्वर सिंह मौजूद रहे।




