अध्यक्ष पद पर शिक्षा विभाग से त्रिलोक ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ की राज्यकार्यकारिणी के चुनाव उद्यान विभाग निदेशालय सभागार में एनजीओ फेडरेशन के भूतपूर्व महामंत्री गोपाल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। चुनाव में 11 जिलों से एनजीओ के डेलिगेट्स, समस्त खंडों से डेलिगेट्स तथा समस्त विभागीय संगठनों से डेलिगेट्स को मिलाकर लगभग 1200 कर्मी उपस्थित रहे। हाउस द्वारा स्वीकृति उपरांत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की।
अध्यक्ष पद पर शिक्षा विभाग से त्रिलोक ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु शिमला से एल ड़ी चौहान तथा कांगड़ा से ध्रुव सिंह भूरिया के दो नाम आये, जिस पर चर्चा उपरांत एल ड़ी चौहान ने कर्मचारी हित मे तथा महासंघ के अस्थित्व को कायम रखने की खातिर खुद पीछे हटकर कांगड़ा से आये नाम को मौका दिया तथा कहा कि उनका मकसद मात्र पद हासिल करना नही है बल्कि सभी जिलों में आपसी सामंजस्य बनाकर कर्मचारी हित मे कार्य करना है। इसके अलावा राजीव चौहान को महासचिव चुना गया तथा प्रदेश के सभी उपस्थित डेलिगेट्स द्वारा एल ड़ी चौहान को एनजीओ के संविधान में राज्य उपाध्यक्ष के एकमात्र इलेक्टेड पद पर जिमेवारी दी गयी।
बाकी की समस्त कार्यकारिणी को एनजीओ के संविधान अनुसार नॉमिनेटेड आधार पर बनाया गया तथा नॉमिनेटेड आधार पर ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।


