प्रस्तावित श्रम सांख्यिकी के अंतर्गत एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों पर कार्यशाला का आयोजन

विषय: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 25 व 26 अक्तूबर, 2023 को 19 वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ लेबर स्टेटिस्टिसियन्स (ICLS) की सिफारिशों पर श्रम सांख्यिकी के अंतर्गत एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों पर कार्यशाला का आयोजन।
शिमला, दिनांक 25/10/2023: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 25 व 26 अक्तूबर, 2023 को 19 वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ लेबर स्टेटिस्टिसियन्स (ICLS) द्वारा प्रस्तावित श्रम सांख्यिकी के अंतर्गत एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों पर कार्यशाला का आयोजनकिया जा रहा है।
कार्यशाला का उदघाटन श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने किया। अपने उदघाटन भाषण में श्री हाजी ने श्रम सांख्यिकी के तहत ICLS की सिफारिशों पर एकत्र किए जाने वाली जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने भी अपने विचार साझा किए।
इस दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत दिनांक 25 अक्तूबर को ICLS की प्रश्नावली पर चर्चा की जाएगी व दिनांक 26 अक्तूबर को क्षेत्रीय प्रशिक्षण व फीडबैक आयोजित किया जाएगा।
कार्यशाला में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला व उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला से आए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों तथा सर्वे सुप्र्वाइसर व प्रगणकों ने भाग लिया।




