छोग टाली के विद्यार्थियों ने सीखें सड़क सुरक्षा एवं प्रथम उपचार के उपाय

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग
टाली के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी रामलाल सूर्या, प्रशिक्षित कला शिक्षिका एकता धीमान तथा कला शिक्षक दलीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना राजगढ़ एवम् उप मंडलीय चिकित्सालय का एक दिवसीय भ्रमण किया जिसमे विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के साथ साथ दुर्घटना पर प्रथम उपचार आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सहायक निरीक्षक पुलिस अमर देव, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह तथा महिला आरक्षी सपना ने विद्यार्थियों को विभिन्न नियमों एवम् दुर्घटना के मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वह नशे से दूर रहे वा नशा निवारण एवम् कानून व्यवस्था बनने में स्थानीय पुलिस की सहायता करे।
वही उप मंडलीय हस्पताल में चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर गरीमा, नर्सिंग अधिकारी कमलेश, कृष्णा एवम् नर्सिंग अधिकारी अंजू आदि ने विद्यार्थीयों को प्रथम उपचार पर विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पुंडीर ने यह जानकारी देते हुए बताया की दशहरे के अवकाश के बावजूद भी विद्यार्थियों तथा संबंधित शिक्षको ने इस एक दिवसीय शिविर में अत्यंत उत्साह से भाग लिया । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर , ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर तथा बी डी सी सदस्य कमलेश शर्मा ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अवश्य लाभदायक सिद्ध होंगे।




