कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर उत्साहित

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग एनजीओ के संगठन सचिव मोहन नेगी के पुत्र ठाकुरेद्र नेगी का असिस्टेंट प्रोफ़ेसर कॉमर्स के पद पर चयन होने पर जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने खुशी प्रकट कर बधाई दी है। महासंघ के अध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने कहा कि जिला किन्नौर(पूह) के कानम गांव के रहने वाले मोहन नेगी जलशक्ति विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर तैनात है तथा बड़ी लग्न व मेहनत से बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाई। मोहन नेगी के पुत्र ठाकुरेन्दर नेगी की बाहरवी तक कि शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जाखू से हुई तथा बीकॉम राजीव गांधी महाविद्यालय से उतीर्ण की, तदोपरांत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की तथा वर्तमान में उत्तराखंड के श्रीनगर में हेमातीनंदन केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे है। कॉलेज कैडर में उनका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने से जहाँ उनके गांव व जिला में खुशी की लहर है वही उनके पिता का संगठन भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है


