जाइका वानिकी परियोजना ने दिया स्वच्छ हिमाचल, सुरक्षित हिमाचल का संदेश
-सीपीडी अमिताभ गौतम ने टुटू में चलाया झाडू

-परियोजना के समस्त स्टाफ ने की विशेष सफाई
शिमला। गांधी जयंती के अवसर पर जाइका वानिकी परियोजना ने विशेष सफाई अभियान चलाया। वीरवार को परियोजना परिसर टुटू सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया। मुख्य परियोजना निदेशक एवं पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ अमिताभ गौतम ने झाडू चलाया और स्वच्छ हिमाचल, सुरक्षित हिमाचल का संदेश दिया। परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि हर वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर समूचे भारत में सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है। सीएफ वाइल्डलाइफ प्रिति भंडारी, परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद शर्मा, डीएफओ वाइल्डलाइफ शिमला शाह नवाज, एसीएफ वाइल्डलाइफ शिमला विनोद कुमार, प्रोग्राम मैनेजर्स, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट समेत सभी कर्मचारियों ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य परियोजना निदेशक अमिताभ गौतम ने इस अभियान में भाग लेने के लिए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई।


