विविध

छोग टाली विद्यालय की जुड्डो मे बादशाहत कायम 

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार मे आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्राओ की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने जुड्डो प्रतियोगिता में प्रथम, ताईक वांडो तथा कुश्ती मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर जुड्डो मे अपनी बादशाहत कायम रखी । इस से पूर्व सनियो दीदग मे सम्पन्न हुई छात्रो की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ मे भी जुड्डो मे प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी अपने नाम की थी । इस विद्यालय की छात्रा अदिती ठाकुर ने जुड्डो , बॉक्सिंग तथा कुश्ती मे स्वर्ण पदक तथा ताईक वांडो मे रजत पदक , गुंजन ठाकुर ने जुड्डो, बॉक्सिंग तथा ताईक वांडो मे स्वर्ण तथा कुश्ती मे रजत पदक , सिमरन ने जुड्डो मे स्वर्ण तथा ताईक वांडो मे रजत पदक, मेहक ने जुड्डो मे स्वर्ण ,मेहक कुमारी ने ताईक वांडो मे रजत तथा जुडडो मे कांस्य पदक एवं वंशिका ने जुडडो मे कांस्य पदक हासिल कीया इस विद्यालय की सात छात्राओ मे से 4 छात्राओ का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए हुआ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान देशराज ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, एकता धीमान, सुरेश चौहान, रामलाल ठाकुर, ललिता कुमारी ,मीरा चोहान, राजेन्द्र चोहान आदि शिक्षकों तथा ग्राम वासियों ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या की भरपूर प्रशंसा की। गोरतलब है कि इस विद्यालय ने इससे पूर्व 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी जूडो का खिताब अपने नाम किया है और विद्यालय प्रशासन को आशा है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी यह विद्यालय इस खेल में अपना उम्दा प्रदर्शन करेगा ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close