प्रदेश में बन रहे फोर लेन सड़को का निर्माण जल्द पूरा किया जाए
कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए है कि प्रदेश में बन रहे फोर लेन सड़को का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा है कि इसके निर्माण के चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।
आज यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में खनन इस प्रकार से किया जाना चाहिए जिससे प्राकृतिक पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।
बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने किरतपुर से मनाली फोर लेन सड़क निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सड़क का विभिन्न प्रभागों का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ हैं। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया जाएगा।
प्रतिभा सिंह ने इस दौरान फोर लेन प्रभावितों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर देखी व दूर की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से सड़क निर्माण में आ रही प्रशासनिक व लोगों की समस्याओं को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखने का आश्वासन बैठक में दिया।
बैठक में उपायुक्त अरिंदम चौधरी,अमित पाल सिंह,एनएचएआई के साथ जुड़े निर्माण कार्य की कम्पनियों के अधिकारी व मंडी सदर,जोगिंदर नगर,सुंदरनगर के एसडीएम भी बैठक में मौजूद थे।



