प्रवक्ता संघ के चुनाव 19 अगस्त को

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ की जिला सिरमौर की कार्यकारिणी के चुनाव 19 अगस्त को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में होंगे। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर एवं महासचिव डॉ आई डी राही ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि इन चुनाव में जिला के विभिन्न खंडो के जिला प्रतिनिधि आगामी त्रेवार्षिक सत्र 2021-24 हेतु नई कार्यकारिणी के गठन हेतु एकत्र होंगे।
इस से पूर्व लगभग सभी विद्यालयों में विद्यालय स्तर की एकाइन्यों का गठन किया जा चुका हें। उन्होने बताया कि इस बार विद्यालयों मैं नई इकाईयों के गठन में प्रवक्ताओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया हैं । इस चुनाव हेतु हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के राज्य कार्यकारिणी के चेयरमेन श्री विनोद बन्याल की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय निर्वाचन दल का गठन कर लिया गया हें; जिनकी देख रेख में सम्पुर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं प्रवक्ता संघ के संविधान के अनुरुप निष्पक्ष चुनाव होंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष एवं सम्पुर्ण कार्यकारिणी ने सभी जिला प्रतिनिधियों एवं इकाई अध्यक्षो से निवेदन किया हें कि इस चुनाव में भाग ले ताकि एक सशक्त एवं जुझारु कार्यकारिणी का गठन किया जा सके। विद्यालय प्रवक्ता संघ एक बहुत बढ़ा शिक्षक संघ हें जिसमें राज्य के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता सद्स्य हें तथा प्रवक्ता संघ 1986 में बनी नई शिक्षा नीति के तहत 10+2+3 प्रणाली के तहत पिछ्ले तीन दशको से शिक्षा , शिक्षक एवं विद्यालयों के हितो के अतिरिक्त सभी विद्यालयों में बहतर शेक्षणिक माहोल प्रदान करने हेतु प्रयासरत हें।




