असर विशेष: जब नॉन कोविड मरीजों के लिए थे दरवाज़े बंद, आईजीएमसी ने इस तरह लगवाया मलहम
हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत योजना शिमला के आईजीएमसी में हुई लाभदायक सिद्ध....

हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई गई योजना आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर इनके जैसे स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को हुआ है। जैसा कि सभी भारतवासियों को पता है कि सरकार द्वारा अधिक गरीब और वंचित परिवारों के लिए आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर जेसी योजनाओं को लागू किया है। तथा इस योजना का आरंभ हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में भी किया गया था। हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी अस्पताल में इस योजना के तहत अधिक मरीजों का इलाज किया गया आईजीएमसी में इसका काफी बेहतर प्रदर्शन रहा जिसकी पुष्टि के आंकड़े करते हैं :-
Ayushman Bharat PM-JAY :-
Year patient,sTreated
2018-19 – 2110
2019-20 – 8579
2020-21 – 6034
2021-22 – 4148
Total – 20871
Expenditure
₹2,85,45,085
₹12,55,79,135
₹11,16,48,686
₹7,87,84,357
Total – ₹34,45,57,263
HIMCARE
Year Patient,sTreated
2018-19 – 2615
2019-20 – 10169
2020-21 – 11078
2021-22 – 3719
Total – 27581
Expenditure
₹4,46,35,950
₹17,36,38,543
₹21,93,86,286
₹7,43,97,731
Total – ₹51,20,58,510
यह आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इस योजना का अधिक प्रयोग किया गया है। तथा जिसका लोगों को भी काफी लाभ प्राप्त हुआ है।
असर टीम से भारती की रिपोर्ट


