विविधविशेष

बड़ी खबर ,: शैंशर के ग़रीब परिवार के घर में भूस्खलन से लाखों की क्षति; पूरे परिवार ने घर से बाहर निकलकर बचाई जान

देर रात गिरे पत्थरों से हीरालाल शर्मा का पक्का कमरा व शौचालय तहस-नहस सैंज:-

 

शैंशर पंचायत के पटाहरा गांव में वीरवार रात मूसलाधार बारिश से भूस्खलन हुआ जिससे बड़े-बड़े पत्थर गांव के बीचों-बीच आ पहुंचे । भूस्खलन की वजह से आए इन पत्थरों से गरीब परिवार हीरालाल शर्मा के मकान का काफी नुकसान हुआ, जिसमें हीरालाल शर्मा को पूरे परिवार सहित दूसरे के घर में रात गुज़ारनी पड़ी । देर रात आए भारी भरकम पत्थरों की वजह से हीरालाल शर्मा का एक कमरा व शौचालय पूरी तरह से नष्ट हो गया । उन्होंने बताया कि इस कमरे में लकड़ी के बैड, खेतीबाड़ी से उगाए अनाज सहित पूरे साल भर का राशन रखा हुआ था लेकिन रात को हुए भूस्खलन से सीमेंट का बना पक्का कमरा व शौचालय पूरी तरह तहस-नहस हो गया । ढलानदार जगह होने के कारण यहां अभी भी पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है जिससे हीरालाल व लीलाधर शर्मा का मकान भी खतरे की जद में है । बता दें कि हीरालाल शर्मा अपनी पत्नी, दो बेटों, एक वहू व पोते सहित कुल छः सदस्य इस मकान में रहते थे तथा खेती बाड़ी से अपना जीवन यापन करते हैं । हीरा लाल का पूरा परिवार लकड़ी के मकान में रहते थे तथा करीब 5 वर्ष पूर्व उन्होंने मुश्किल से अपने घर के साथ में ही सीमेंट का कमरा तैयार किया जिसमें शौचालय व बाथरूम भी बनाए गए थे लेकिन देर रात हुए भूस्खलन से यह पूरा कमरा व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए । पत्थर इतने बड़े-बड़े थे कि पूरे कमरे का लेंटर ही एक तरफ फेंक दिया और दीबारें भी सारी तोड़ दी । हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन शौचालय सहित एक कमरे व उसमें रखे सामान का नुकसान होने से पूरे परिवार की लाखों की क्षति हुई है तथा पूरे परिवार को साथ लगते लकड़ी के मकान में रहना भी खतरे से खाली नहीं । पंचायत प्रधान मथुरा देवी, उपप्रधान रोशन लाल तथा वार्ड सदस्या फूला देवी ने कहा कि हीरालाल का काफी नुकसान हुआ तथा पूरे परिवार को रात को ही दूसरे के घर में शिफ्ट किया गया । पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि भविष्य में भी हीरालाल व साथ लगते अन्य घरों को खतरा पैदा हो गया है जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उधर दोपहर बाद बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी पटाहरा गांव का दौरा किया तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि घटना संभावित क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से हरसंभव प्रयास किए जाए वही विधायक रोड ठीक करने के निर्देश दिए हैं

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close