दयानंद पब्लिक स्कूल ने मनाया गौरवशाली दिवस

दयानंद पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त का गौरवशाली दिवस अत्यंत धूमधाम और उल्लास के साथ ऑनलाइन मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीय श्रीमती अनुपम ने सभी छात्रों और विद्यालय के कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और देश के स्वर्णिम इतिहास पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा नर्सरी वैभवी, शौर्य, नव्यांश, शिवान्या और काश्वी ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविता वाचन, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए। कक्षा के.जी. रिधान ,सानिध्य राजपूत, पाँआद्विक और अयान ने फैंसी ड्रेस, कविता वाचन के द्वारा अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
पहली कक्षा में विधांत, रूबल, रुल्दांग, आद्विक ने देश प्रेम पर भाषण, दिव्यांश, अनाया अटवाल, विवान ठाकुर ने नृत्य एवं उदिति शर्मा और अनिकेत ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया। दूसरी कक्षा में पार्थिव, नंदिनी, अनीश, युवल एवं आकर्ष ने फैंसी ड्रेस और सानवी, मृदुल, नम्रता और नव्या में देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए। तीसरी कक्षा में आरव, अरनव भंडारी, प्रतीक सिंह, उज्ज्वल और आदर्श ने क्रमशः भाषण और फैंसी ड्रेस में भाग लिया। आरोही कौशल, अविशा, उदयवीर और आराध्या ने उत्साह के साथ देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए। चौथी कक्षा में अर्शिता, देवाक्षी, सुहानी, आरूष, स्थितप्रज्ञ ने क्रमश: भाषण एवं कविता वाचन करते हुए अपनी प्रस्तुतियां दीं। आरती धीमान झांसी के रूप में और वेदांश पटियाल ने बाल गंगाधर तिलक के रूप में फैंसी ड्रेस में भाग लिया औरपूर्वा कश्यप, अदिति, दिव्यांशी और प्रियल शर्मा ने देश प्रेम पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए।पाँचवी व छठी कक्षा के अयान ठाकुर,रणवीर टंडन ने केसियो द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।छठी ,सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा महान स्वतंत्र ता सेनानियों की जीवनी पर भाषण व नारेबाज़ियों द्वारा प्रकाशित डाला गया।कक्षा छठी के लक्ष्य,मीतिका,व अक्षरा ने भाषण प्रस्तुत किया।सातवीं की वैशनवी, निकुंज व आठवीं की रीतिका,अन्वेषा ने राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। आठवीं कक्षा के सेवित,सक्षम व कपिल ने श्वेत पट द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को प्रस्तुत किया। कक्षा नवी की काव्या,वैभव,संदली ने सुंदर चित्रकारी बनाई ।नवीं के रजत,वरीन,प्रेम व कक्षा दसवीं के मुकुल रीया ने आज़ादी प्राप्त करने के लिए गए आंदोलन काऑनलाइन प्रस्तुतीकरण बनाया ।
वेनू,वासु,मंथन,निष्कर्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर वृत्तचित्र बनाए।छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपने प्रस्तुतीकरण से समारोह को यादगार व सराहनीय बनाया।अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।





