छोगटाली विद्यालय का जूडो पर फिर कब्जा
नाहन में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति छात्रों एवं छात्राओं की जिला स्तरीय मुकाबले में जूडो में प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी विद्यालय के नाम की । गोरतलब है कि यह विद्यालय जूडो , बॉक्सिंग तथा कुश्ती आदि खेलों में कई वर्षों से खंड व जिला स्तर पर अपनी धाक जमाए हुए हैं । इस वर्ष जूडो में इस विद्यालय के चार विद्यार्थीयो सृष्टि, सिमरन, कृष व रमन को स्वर्ण, निकिता अंकिता व वर्तिका को रजत तथा मानवीय को कांस्य पदक मिला वही बॉक्सिंग मे अंकित, आंशिक व देवांश को स्वर्ण, काव्य तथा रमन ने कास्य पदक हासिल किया।
विद्यालयके कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, विद्यालय स्टाफ भूपेंद्र चौहान, रामानंद ,सुरेश चौहान,राजू राम शर्मा,ऐकता धीमान , अल्का भलेइक, रामलाल ठाकुर व ललीता कुमारी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धी के लिए सभी प्रतिभागी छात्र – छात्राओं तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या की भरपूर प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ मे भी यह विद्यालय अपनी ऐतिहासिक जीत को निरंतर बनाय रखने मे सफल होगा।