विविध

ओकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज के समर्थ गुप्ता ने सीआईएससीई रीजनल चेस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के लिए किया क्वालीफाई

 

शिमला, 4 अगस्त।

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज के छात्र समर्थ गुप्ता ने अमृतसर में आयोजित सीआईएससीई रीजनल चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह टूर्नामेंट श्री गुरु हरकृष्ण सीकेडी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न जोनों से आए 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समर्थ गुप्ता ने सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया। यह उपलब्धि न केवल समर्थ के व्यक्तिगत सफर में एक अहम पड़ाव है, बल्कि स्कूल के उस विजन को भी दर्शाती है, जो अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता पर जोर देता है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

स्कूल की अंडर-17 टीम ने भी टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टीम के समन्वय और रणनीतिक सोच ने उन्हें प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्कूल के प्राचार्य रूबेन जॉन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “समर्थ और टीम ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। हमारा स्कूल हर बच्चे की प्रतिभा को निखारने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

स्कूल परिवार ने समर्थ गुप्ता और पूरी अंडर-17 टीम को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वे अपने खेल कौशल से सभी का दिल जीतेंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close