140 साल बाद आम लोगो और सेलानियो के लिए शिमला बेंटनी कैसल जल्द खुलने वाला है। बीस सितंबर को इसका उद्घाटन होने वाला है।
हिमचाल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड के समीप स्थित बेंटनी केसल का काम पूरा हो गया है ।
पहले इस बेटनी केसल के 10 हकदार थे इसको लेकर राज्य सरकार को कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी पहले ये पुलिस महानिदेशक का कार्यालय बना रहा इस भवन का निर्माण 1880 में किया गया था। इस भवन को टी. ई. जी. कपूर ने डिजाइन किया था उसके बाद इस पूरी संपति को बाद में एक स्थानीय निवासी को बेच दिया और अब सरकार के अधीन आने के बाद
140 साल बाद इसे 20 सितंबर 2023 को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।इसका उदघाटन हिमाचल मुख्य्मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार की गरिमा मय उपस्थिति में लोकार्पण किया जा रहा है ।
भाषा , कला और संस्कृति विभाग के निदेशक डा.पंकज ललित ने बताया कि इसको बनाने में 27 करोड़ रुपए खर्च हुए अब वहां पर डिजिटल नियुजियम बनाया जायेगा।
इसके लिए भी केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है बेटली केसल को जनता के लिए खोला जा रहा है इस डिजीटल निजियम आजादी के संघर्ष के साथ साथ हिमाचल के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और हिमाचल की संस्कृति , कला लोकनृत्य वेशभूषा सहित अन्य डिजिटली दी जाएगी ।शिमला में ये आकर्षण का एक और केंद्र बनकर उभरेगा।
असर न्यूज से गरिमा शर्मा की रिपोर्ट ।



