विशेष

EXCLUSIVE : विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग में स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई बंद

असर न्यूज ने उठाया था मामला

 

 

विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग में स्टूडेंट्स को   पढ़ाई में अब थोड़ी राहत

 

 

जानकारी मिली है कि स्टूडेंट्स के लिए अब ऑफलाइन पढ़ाई ही जारी की जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है। गौर हो की इससे पहले छात्रों के लिए शिक्षकों की कमी होने के कारण राज्य से दूर दराज के शिक्षक ऑनलाइन तौर पर स्टूडेंट्स को शिक्षित कर रहे थे लेकिन अब विश्वविद्यालय के तहत बच्चों को कुछ शिक्षक प्राप्त हुए हैं जिसके कारण अब स्टूडेंट्स की ऑफलाइन पढ़ाई जारी की गई है और ऑनलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया गया है।

 

 

 

हिमाचल के विश्वविद्यालय का पुरातत्व विभाग कटघरे में खड़ा होता दिखता था। हैरानी अब तो  ये भी है कि विश्वविद्यालय के तहत बिना तैयारी से इस विभाग को आखिर क्यों शुरू कर दिया गया?

 

जब विश्वविद्यालय के पास ना तो शिक्षक थे और ना ही बच्चों को बैठने के लिए उचित जगह।

हालांकि छात्रों को पढ़ने के लिए कुछ शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिसमें वनडे लेक्चर के हिसाब से मानदेय तय किया गया है लेकिन अभी भी छात्रों को बैठने की जगह सही तरीके से विश्वविद्यालय में नहीं है।

 

 हिमाचल में पिछले वर्ष विश्वविद्यालय में पुरातत्व विभाग की कक्षाएं बिठाई गई लेकिन लगभग 2 साल होने को आ गए, बच्चों को बैठने के लिए कमरा भी सही तरीके से नसीब   अभी तक नहीं हो पाया है ।

 

 

 

अभी भी उठा है सवाल…

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इस विभाग को शुरू करने की जल्दी विश्वविद्यालय को क्यों थी? जब हिमाचल विश्वविद्यालय के पास इससे विभाग को सही तरीके से खोलने की मजबूत अर्थव्यवस्था और आधारभूत ढांचा नहीं था।

 

बॉक्स

 

छात्रों के लिए ना लैब नाही पुस्तकालय

 

 .

विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग में पढ़ रहे छात्रों के पास अभी भी ना तो पुस्तकालय की व्यवस्था है और ना ही लैब की। एक पाठ्यक्रम के मुताबिक ये दोनों चीजें छात्रों को पढ़ने के लिए आवश्यक रहती है।

 

बॉक्स

 

एक संकरे कमरे में बैठा देते हैं कक्षाएं

 

पुरातत्व विभाग के तहत पढ़ने वाले छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है जानकारी मिली है कि एक संकरे कमरे में छात्रों को बिठा दिया जाता है नतीजा अब छात्र भी विश्वविद्यालय आने से कतराते हैं।

 

बॉक्स

 

छात्र आखिर कैसे करें शोध?

 

पुरातत्व विभाग के तहत छात्रों को शोध करना पड़ता है लेकिन आखिर कम संसाधन और अधूरी शिक्षा के तहत छात्र कैसे शोध करें ।जानकारी मिली है कि छात्रों द्वारा जो शोध किया जा रहा है उसमें भी पुराने सिक्के और लिपियों पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

 

 

 

बॉक्स

 

हिमाचल में काफी अहम है पुरातत्व

 

हिमाचल में कई ऐसे प्राचीनतम चीजें हैं जिन पर शोध शुरू किया जा सकता है और जिस पर विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के छात्र काफी अहम जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय के इस विभाग को मजबूत किया जाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close