विविध

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बने प्रदीप ठाकुर

अब बनेगी आगामी रणनीति

आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सभागार में संपन्न हुए ।जिसमें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  एस एस जोगटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

चुनाव प्रभारी  लाल सिंह चावला तथा सह प्रभारी  हेमसिंह ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुए । चुनाव में सभी 12 जिला के जिला अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि और 90 विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष-महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया l सभागार में लगभग 1100 कर्मचारी उपस्थित रहे l प्रदीप ठाकुर को सर्वसहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया l

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सौरभ वैद जिला कांगड़ा तथा दर्शोक ठाकुर जिला हमीरपुर चुने गए l महासचिव भरत शर्मा जिला शिमला तथा कोषाध्यक्ष  इंद्रजत शर्मा जिला सिरमौर से चुने गए l  शमशेर ठाकुर मुख्य सलाहकार, कुशल शर्मा मुख्य प्रवक्ता,  एम आर वर्मा मुख्य संरक्षक, पंकज शर्मा मीडिया प्रभारी, सुनील तोमर उपाध्यक्ष, नसीब सिंह, सोनम, मोहनलाल कश्यप, हंसराज उपाध्यक्ष रजनीश प्रवक्ता, अंकुर सचिव, ईश्वर उपाध्यक्ष, प्रवेश, हितेश शर्मा सचिव, कश्मीर सचिव, विनोद सलाहकार, नवीन रविकांत सोलन उपाध्यक्ष, मराठा सलाहकार, देव नेगी कार्यालय सचिव, नित्यानंद, रामेश्वर, कंवर सिंह ठाकुर, सुनीता मेहता उपाध्यक्ष, संजय कुमार, रजनीश, कमल शर्मा, सुरेश कुमार, जीवन गौतम, सरवन, पूजा सेन, भावना ठाकुर इत्यादि को राज्य कार्यकारिणी में चुना गया । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने उन्हें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुनने के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कार्यकारिणी कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हेतु प्रयास करेगी जिसके लिए आज शाम को ही कार्यकारिणी की बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी । उन्होंने प्रदेश भर से पहुंचे सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया ।

उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर सभी समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा तथा उनसे जल्द संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हेतु भी आग्रह किया जाएगा ताकि संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में कर्मचारियों के सभी समस्याओं का निपटारा हो सके ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close