
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम द्वारा प्रदेश के लिए नए आयाम देने वाला बजट पेश करने पर उन्हें बधाई दी है। शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गोपाल झिलटा व महामंन्त्री विनोद शर्मा ने कहा कि इस बजट में छोटे कर्मचारियों के लिए कई घोषणाएं और वित्तीय लाभ दिए गए हैं जिसके लिए महासंघ मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता है कर्मचारी नेताओं ने बजट की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास के लिए एक मील पत्थर बताया है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस बजट में जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिका, मिड डे मील वर्कर, वाटर कैरियर, जल रक्षक, जल शक्ति विभाग में मल्टी परपस वर्कर, पैराफीटर, पंप ऑपरेटर दिहाड़ी दालों, आउट सोर्स कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है वहीं पंचायत चौकीदार राजस्व चौकीदार लंबरदार एसएमसी और आईटी टीचर एसपीओ आदि का मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने पंचायत में कार्यरत वेटरनरी सहायकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्त करने और होम गार्डों को रैंक अलाउंस बढ़ाने का भी भरोसा बजट में दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में बीएड टेट पास संस्कृत व हिंदी शिक्षकों को टीजीटी का पद नाम देना और सभी स्कूली प्रवक्ताओं को एक समान पदनाम देना भी सराहनीय कदम है। कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश के विकास और कर्मचारियों के पक्ष में बजट की सराहना की है।




