विशेष

दुखद: जरूरी औपचारिकता होने के बाद भी जिला शिमला का सुन्नी हरशिंग धार प्राइमरी स्कूल बंद

ग्रामीणों ने किया विरोध, देखिए वीडियो

 

तहसील सुन्नी जिला शिमला के अंतर्गत पिछड़ी पंचायत चनावग के दुर्गम क्षेत्र में स्थित प्राथमिक पाठशाला 23 अगस्त 2023 को डी नोटिफाई

कर दी जबकि ये पाठशाला सभी नियम पूरा करती है। इसमें चार बच्चे हैं। यहां से पंचायत का दूसरा स्कूल पांच किलोमीटर दूर पड़ता है और जंगल का रास्ता है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस संदर्भ में पंचायत प्रधान श्रीमती कृष्णा शर्मा और उप प्रधान जगदीश गौतम के नेतृत्व में एक डेपुटेशन दो दिनों पूर्व शिमला ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य से भी मिला जिसमें बीडीएस अध्यक्ष कर्म चंद, सामाजिक कार्यकर्ता बेसरदास हरनोट, सी एम सी की प्रधान कमला देवी पंचायत के सभी सदस्यगण तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई विशिष्ट जन शामिल थे। उन्होंने हरशींग धार स्कूल को शीघ्र शुरू करने की मांग की। क्योंकि ये पाठशाला सभी औपचारिकताएं पूर्ण करता है। बच्चों के अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने भी लोकनिर्माण मंत्री जी से फिर गुहार लगाई है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close