दुर्व्यवहार की निंदा

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ (HP Administrative Service Association) हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती समृतिका नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी (बल्ह) ज़िला मंडी के साथ नाचन विधानसभा के विधायक श्री विनोद कुमार द्वारा किए गये दुर्व्ययवहार की निंदा करता है।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ इस बात को स्वीकारता है कि चुने हुए प्रतिनिधि का कर्त्तव्य जनता के मुद्दे उठाना और उनको सुलझाना है और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी जनता के मुद्दों को सुलझाने में रात दिन कार्य करते है परन्तु माननीय विधायक का व्यवहार और रवैया अत्यन्त निंदनीय है।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर समय पुरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते है और विशेषकर आपदाओं के समय, चाहे वो कोविड – 19 महामारी या वर्तमान आपदा का समय हो, प्रशासनिक अधिकारी दिन – रात अपनी सेवाएँ दे रहे है और आपदा की इस घड़ी में एक महिला अधिकारी, जब वह गर्भवती होते हुए भी बखूबी अपनी सेवाएँ दे रही है के साथ माननीय विधायक का रवैया बहुत ही ग़ैर ज़िम्मेवारदाना और निंदनीय है । माननीय विधायक का इस तरह का रवैया आपदा की इस घड़ी में अधिकारियों को हतोत्साहित करेगा ।
श्रीमती स्मृतिका हिमाचल प्रशासनिक सेवा की प्रतिष्ठित अधिकारी है और उनकी कार्यशैली और कार्यकुशलता सर्वविधित है ।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ निर्वाचित प्रतिनिधि के इस रवैये की कड़ी निंदा करता है और आशा करता है कि भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोहराया नहीं जाएगा ।



