विविध

आपदा के समय एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन सरकार के साथ

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश को बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की भारी बरसात से सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में एक त्रासदी का माहौल बन चुका है

आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है बहुत से लोग बेघर हो चुके हैं और बहुतों ने अपने अपनों को इस त्रासदी में खो दिया है ।  दीपेंद्र कंवर मीडिया प्रभारी स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश आपदा की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता व हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुख्खु  को आश्वस्त करना चाहता हूं की स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन आपदा की इस घड़ी में आप सबके साथ है और जो मदद हमसे हो सकती है उसे करने की हर संभव कोशिश करेंगे ।

हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार  मुख्यमंत्री  के मार्गदर्शन में जल्द ही इस आपदा से निपटकर राज्य को एक खुशहाल शासन प्रदान करेंगे । और मैं धन्यवादी हूं   उप-मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री  का जिनके मार्गदर्शन में हिमाचल पथ परिवहन निगम को जो इस भारी बरसात से नुकसान हो सकता था उस से बचाया तथा अपने कर्मचारियों का ध्यान रखा और आम जनता को भी जितना हो सके उतनी बसों की सुविधा दाएं बाएं के मार्गों से उपलब्ध करवाई और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाया । 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यूनियन ने युवा लोक निर्माण मंत्री  विक्रमादित्य  का भी धन्यवाद किया है कि 

जो दिन-रात एक करके हिमाचल प्रदेश के मार्गों को जल्द से जल्द दुरुस्त करके आम जनता के लिए सुविधा मुहैया करवाने में जुटे हुए हैं । इसके साथ ही  प्रबंध निदेशक  रोहन चंद ठाकुर  का भी मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस भारी बरसात के कारण अत्यधिक मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण हमारे हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकतर रूटों पर हमारी बसों व चालक परिचालकों का विशेष ध्यान रखा और दुर्घटनाओं से बचाया । दीपेंद्र का कहना है की वह हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता से अपील करते है की हिमाचल प्रदेश में इस वक्त बरसात बहुत ही भयानक रूप में आई है तो अति आवश्यक कार्य के लिए ही अपने घरों से बाहर निकले अन्यथा घर में रहें सुरक्षित रहें । 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close