स्वास्थ्य विभाग से राजन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के ब्लॉक ठियोग के चुनाव लोकनिर्माण विभाग सर्किट हाउस ठियोग में हुए

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के ब्लॉक ठियोग के चुनाव लोकनिर्माण विभाग सर्किट हाउस ठियोग में चुनाव अधिकारी लायक राम शर्मा की अध्यक्षता में तथा पर्यवेक्षक जयकृष्ण शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुए। स्वास्थ्य विभाग से राजन शर्मा को अध्यक्ष, शिक्षा विभाग से विक्रांत को महासचिव, जलशक्ति विभाग से प्रेम लाल शर्मा को कोषाध्यक्ष, उद्यान विभाग से प्रकाश चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षा विभाग से संदीप भारद्वाज मुख्यसनरक्षक व ज्योति शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य संयोजक एल ड़ी चौहान ने कहा कि हमारे द्वारा जिस तरह संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव प्रक्रिया हर जगह अपनायी जा रही है उसका सकारात्मक संदेश प्रदेश के कर्मचारियों व सरकार तक जा रहा है, जिसका परिणाम ये है कि हर ब्लॉक के चुनाव में उम्मीद से ज्यादा कर्मचारियों की भीड़ उमड़ रही है और प्रदेश सरकार में महासंघ की मान्यता का पक्ष मजबूती से उभर कर सामने आ रहा है।



