देवना थनगा मे प्रारम्भ हुई 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता

देवना थनगा मे 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रामस्वरूप भारद्वाज शिक्षा अधिकारी उपनिदेशक निरिक्षण कार्यालय जिला सिरमौर श्रीमती शकुन्तला भारद्वाज,ADPEO सिरमौर धर्मपाल सिंह , खेलकूद प्रतियोगिताओ के जिला ऑब्जर्वर एवं प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष प्रवक्ता संघ सुरेंद्र पुंडीर, जितेंद्र चौहान खंड परियोजना अधिकारी , स्थानीय विद्यालय के मुख्याध्यापक एवं संगठन सचिव देवराज पुंडीर स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र भारद्वाज,खेलकूद प्रतियोगिताओ के प्रभारी रणबीर सिंह एवं सहप्रभारी शशीपाल चौहान, शिक्षक नरेंद्र चौहान, रूपेश चौहान, शशीपाल चौहान, जियालाल, दमयन्ती धीमान, लाजवंती चौहान आदि दर्जनो शिक्षक एवम शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता मे 9 क्लस्टर एवं 3 निजी विद्यालयो की 170 छात्राए भाग ले रही है।
गोरतलब है कि समारोह के मुख्य अतिथि ने इसी विद्यालय से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की है।




