सनातन धर्म सभा शिमला द्वारा गंज मन्दिर में भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

कल 3.8.2023 से 11.08.2023 तक सनातन धर्म सभा शिमला द्वारा गंज मन्दिर में भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिस में परम् आदरणीय आचार्य शुभांशु कृष्णा महाराज वृन्दावन बाले मुख्य वक्ता रहेंगे सुबह 9 बजे विशेष पूजा प्रारम्भ की जायेगी ततपश्चात एक सुंदर शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिस में कलश धारण किये हुए बाजार में प्रभु कीर्तन करते हुए पूरे बाजार को धार्मिक रंग में रंग दिया जाएगा नगरकीर्तन के बाद 3 बजे से 6.30 बजे तक भागवत पुराणजी की कथा की अमृतबर्षा की जाएगी ।
शिव कुमार सभा के प्रचार मंत्री को कायक्रम का सयोंजक बनाया गया है सभा के प्रधान अजय सूद सचिव विनोद अग्रवाल वरिष्ठ उपप्रधान अशोक मित्तल सह सचिव सतपाल शर्मा व कोषड्यक्ष रजनीश चोपड़ा कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे
सभा के प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि
11 अगस्त को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम में भारी सँख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की आशा है ।



