ब्रेकिंग-न्यूज़

एकीकृत बाल विकास परियोजना पर खर्च होंगे पच्चीस लाख

उपायुक्त ने आज बचत भवन में महिला बाल विकास विभाग संबंध जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा बैठक की उन्होंने कर्मचारियों को योजनाओं के विस्तार व यजनाओ को पूरा करने के गांबीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि पोषाहार कार्यक्रम के तहत छः माह से छः वर्ष की आयु तक के कुल 43449 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त गर्भवती व धात्री 8893 महिलाओं को पोषाहार प्रदान किया गया। 

उपायुक्त ने बताया कि मदर टेरेसा असहाय मातृ सबल योजना में 918 महिलाओं एवं 1368 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। 

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत 85 पात्र कन्याओं को 51 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है, जिसके तहत 43 लाख 02 हजार रुपये की राशि व्यय की गई है। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 5 पात्र दम्पत्तियों को 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। 

उन्होंने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत 15 महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है, जिस पर 75 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला कार्य बल बैठक के तहत उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के लिए प्रथम चरण में 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसे एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इस योजना के तहत व्यय किया जाएगा।  

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत विगत तीन वर्षों के दौरान जिला में 16 हजार 075 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 3 चरणों मै 7 करोड़ 21 लाख 65 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। 

सशक्त महिला योजना के अंतर्गत तैयार की गई कार्य योजना के अनुरूप अधिकारी व कर्मचारी कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close