शिक्षकों की लम्बित मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, खंड ज्वाली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शिष्टमंडल कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार चौधरी से खण्ड अध्यक्ष रशपाल कौंडल की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान में मिले। इस दौरान खण्ड जवाली की कार्यकारिणी ने मंत्री को स्मृति चिन्ह व शाल और टोपी पहना कर सम्मानित किया । इस दौरान चन्द्र कुमार ने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खण्ड जवाली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी औऱ शिक्षकों की लम्बित मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान सचिन जसवाल राज्य चेयरमैन व जिला कांगड़ा प्रभारी ने पशुपालन एवं कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार को अपना मांग पत्र भी सौंपा और उन्होंने वर्तमान सरकार के इस छोटे से कार्यकाल में लिए गए कर्मचारी हितेषी फैसलों से शिक्षक बहुत ही खुश है और आगे भी सरकार कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करके नए आयाम स्थापित करेगी। खण्ड जवाली से राजेश्वर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,इंदरजीत वित्त सचिव जितेंद्र मोहन मुख्य प्रवक्ता ,जीत कुमार उपाध्यक्ष , मुख्य सरंक्षक सुभाष शर्मा,अनिल कुमार ,अनिल नीलू,अक्षय प्रकाश , राजेन्द्र,मनजीत,बलबंत सहित अन्य शिक्षक साथी माजूद रहे।
इस दौरान सचिन जसवाल राज्य चेयरमैन व कांगड़ा प्रभारी ,सचिव सुमन चौधरी, तेजपाल खण्ड प्रधान नगरोटा बगवां विशेष रूप से उपस्थित रहे l




