विविध
रामपुर बुशैहर के जराशी गाँव (नरैण) की बेटी मनीषा रांझा ने बढ़ाया हिमाचल का मान। सॉफ्टबॉल इंडिया कैम्प के लिए हुआ चयन

मनीषा दिल्ली के विकासपुरी में 15 दिवसीय 1st कोचिंग कैम्प से 2nd कैम्प के लिए चयनित हो चुकी है और पूरी संभावना है कि चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होगी। वर्तमान में मनीषा हिमाचल प्रदेश वन विभाग में बतौर वन रक्षक सेवाएं दे रही है। मुख्यमंत्री श्रीमान सुखविंदर सुक्खू ने व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान लेकर मनीषा की स्पेशल लीव सैंक्शन करवाई और अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।



