स्वास्थ्य

आवाज़: 20% आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को बरिष्ठता के आधार पर चिकित्सा अधिकारी पदनाम दिया जाय

आज आई एम ए (आयुष) के राज्याध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार आयुष मन्त्री  हर्ष वर्धन से शिमला मन्त्रालय मे मिले और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के बिभिन्न मुद्दो पर चर्चा की जिसमें मुख्यतः 20% आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को बरिष्ठता के आधार पर बरिष्ठ आयुर्वेद/ युनानी/ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी पदनाम प्रदान करना जो कि वर्ष 2018 से लम्बित है इसके अतिरिक्त राजीव गाँधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला मे शिक्षण कार्य क्रम के लिए शिक्षक भर्ती एवम् पदोन्नति नियम मे संशोधन कर शतप्रतिशत शिक्षक भर्ती वरिष्ठता के आधार पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों जो सम्बन्धित बिषयो मे उच्चतर शिक्षा प्राप्त है,से की जाए और सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसियो मे भी मैनेजर पदो की भर्ती उक्त आधार पर भर्ती नियमो मे संशोधन कर की जाए इससे जहां आयुर्वेदिक कालेज मे स्टाफ की कमी पूरी होगी वही सरकारी आयुर्वेदिक फारमेसियो मे बेहतर कार्य होगा और इस समय विभिन्न विषयो के उच्च शिक्षा प्राप्त लगभग 200 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सरकारी सेवाऐ दे रहे है और जो आयुष चिकित्सा अधिकारी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हे आधुनिक चिकित्सा अधिकारी की तर्ज पर ऑन ड्यूटी कन्सीडर किया जाए ताकि एक बर्ष अर्जित अवकाश की बचत हो ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रदेश अध्यक्ष आइ एम ए आयुष डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आयुष मन्त्री ने हर विषय को गम्भीरता से समझा और सभी मांगो पर सकारात्मक कदम उठाने की बात कही ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close