शाबाश: विद्युत बोर्ड के सभी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे दान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने प्रेस में जारी बयान के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात की वजह से हुए नुकसान पर गहरी संवेदना प्रकट की है और प्रदेश में इस आपदा से हुए नुकसान और प्रभावित परिवारों के सेवार्थ निर्णय लिया है की विधुत बोर्ड के सभी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करेंगे ।
एक ओर जन्हा विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी बरसात से हुए नुकसान से विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है उसी के साथ अब संघ ने एक दिन के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट करने जा रही है । इस बारे में संघ ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर सूचित किया है ।
बिजली बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है , उसके बावजूद भी 24 लाख उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली को बहाल करने में जुटे है । हिमाचल में हुई भारी बारिश के चलते बिजली बोर्ड के टावर, पोल ,लाइन , सब स्टेशन, पावर हाउस बुरी तरह से प्रभावित हुए है, बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारी बिजली को बहाल करने में रात दिन सेवाए दे रहे है, इसके साथ तकनीकी कर्मचारी संघ इस विषम परिस्थिति में सरकार के साथ खड़ा है ।




