विधायक कुलदीप राठौर ने ली अधिकारियों की बैठक, लिया स्थिति का जायजा

विधायक कुलदीप राठौर ने विगत 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर और बचाव कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ ठियोग में एक बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए! इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे प्रदेश में भयानक स्थिति उत्पन्न हो गई है और यदि विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर 8 लोगों की जान जा चुकी है! ने कहा कि कई रोड बह गए हैं और मकानों तथा बगीचों में भारी नुकसान हुआ है! उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 118 रोड है जिनमें से 49 के करीब बंद पड़े हैं जबकि बाकी के रोड खोल दिए गए हैं! उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नुकसान को लेकर 1 करोड़ 27 लाख के करीब का आकलन किया गया है जो अभी आगे और भी बढ़ सकता है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 6 करोड़ के नुकसान का आकलन है! उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 90% विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है जबकि बाकी भी जल्द सुचारू हो जाएगी! उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं स्थिति पर पूरी नजर बनाए रखी गई है उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की बैठक कुमारसैन में भी रखी गई है हां विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र मे भारी बरसात के को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई है उसका पूरा आकलन किया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे! इस दौरान क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस बैठक में एसडीएम ठियोग सुरेन्द्र मोहन, डीएसपी ठियोग,EX.en पीडब्ल्यूडी एनएच, Exen विद्युत विभाग, तहसीलदार, DFO, B.M.O, अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।।
केंद्र सरकार से है पूरी उम्मीद, नुकसान की भरपाई करे केंद्र
कुलदीप राठौर ने कहा कि विगत 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरे प्रदेश में भयंकर तबाही का माहौल है और ऐसे में प्रदेश सरकार अपने संसाधनों के अनुसार नुकसान की भरपाई की जद्दोजहद में है! उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद है कि वह नुकसान की भरपाई करें.! उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है और उनसे भी आग्रह किया जाएगा की केंद्र सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें!


