
घूंड दसाना के रहने वाले ने (मेडिकल विभाग क्यारी कोटखाई मे कार्यरत )हंसराज ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

आज सेब लेकर सेब मंडी जा रहे हंसराज को ये पर्स सुनसान सड़क पर पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद आधार कार्ड की फोटो अन्य लोगो को दिखाकर व्यक्ति की पहचान की गई और फोन नंबर तलाश किया गया… ।ये पर्स ठियोग क्षेत्र के घूंड के गुड्डू (रमेश) का था।लॉक निर्माण विभाग के बेलदार पद पर ये कार्यरत है, पर्स मिलने की सूचना मिली तो मालिक भी खुश हुआ और उक्त व्यक्ति ने हंसराज को धन्यवाद दिया..



