विविध

यूएचएफ नौणी की एसयूओ पारुल सैनी वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित

No Slide Found In Slider.

 

सोलन, 19 दिसंबर 2024:

No Slide Found In Slider.

1 एचपी (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी, सोलन की एसयूओ पारुल सैनी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने एएफसीएटी 2024 परीक्षा पास की और सितंबर 2024 में 5 एएफएसबी, गुवाहाटी से सिफारिश प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने एयर फोर्स अकादमी की अंतिम मेरिट सूची में भी स्थान बनाया।

No Slide Found In Slider.

यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने एसयूओ पारुल सैनी की प्रशंसा करते हुए उनके सफलता का श्रेय डॉ. लेफ्टिनेंट सुमन भाटिया (एएनओ) के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और यूएचएफ नौणी द्वारा प्रदान किए गए समर्थन को दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसी उपलब्धियां भविष्य के कैडेट्स को प्रेरित करेंगी।

पूरी बटालियन की ओर से कर्नल संजय शांडिल ने एसयूओ पारुल सैनी को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close