विविध

जेएनवी ठियोग की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन, 04 नवंबर को होगी परीक्षा 

No Slide Found In Slider.

 

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग (शिमला) में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन https://navodaya.gov.in के माध्यम से दिनांक 10 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा 04 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य निशिकांत के शामकुवर ने बताया कि जो छात्र या छात्रा कक्षा 5 में सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहा हों वही आवेदन करने के लिए पत्र होंगे। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी जिला शिमला का ही स्थायी निवासी होना चाहिए व कक्षा 5 भी वह जिला शिमला के ही मान्यता प्राप्त विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फार्म भरते समय अभ्यर्थी के वर्ग (सामान्य, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति) का चयन सही होना चाहिए और ओबीसी सिर्फ सेंट्रल लिस्ट के अनुसार ही मान्य है। अभ्यर्थी कक्षा 3,4,5 के विद्यालय के अनुसार ही ग्रामीण या शहरी का चयन करें। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर व माता या पिता के हस्ताक्षर साफ-साफ हों तथा जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के मध्य हो।

उन्होंने बताया कि जिस अभ्यर्थी ने पूर्व में यह परीक्षा दी है वह दोबारा इस परीक्षा को नहीं दे सकता है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 70082-89709, 94593-01554, 85888-69648 पर संपर्क कर सकते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close