विविध
तोता राम शिक्षा विभाग को अध्यक्ष चुना गया
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के ब्लॉक सुन्नी के चुनाव सुन्नी में जिला संयोजक भरत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए

आज 02/07/23 को हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के ब्लॉक सुन्नी के चुनाव सुन्नी में जिला संयोजक भरत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया l

चुनाव प्रभारी नारायण हिमराल ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से तोता राम शिक्षा विभाग को अध्यक्ष, महेंद्र महंत जल शक्ति विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय कुमार तकनीकी शिक्षा विभाग को उपाध्यक्ष,सुरेश कुमार पशु पालन विभाग को महासचिव, निखिल कल्याण जल शक्ति विभाग को संगठन सचिव,भूपेंद्र कुमार पशु पालन विभाग को कोषाध्यक्ष, चंदन शर्मा न्यायिक विभाग को सलाहकार, यादविंदर कुमार शिक्षा विभाग को सह सचिव के पद पर मनोनीत किया गया l



