ब्रेकिंग-न्यूज़

प्रतिभा की दो टूक: आईजीएमसी अपने खराब उपकरण जल्द करें दुरुस्त

No Slide Found In Slider.

.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकार से सुविधाओं में विस्तार करने व ऑपरेशन उपकरणों को दुरुस्त करने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि आईजीएमसी में डॉक्टरों से लेकर रोगियों तक को बहुत सी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने इस संस्थान में न तो सुविधाओं में ही कोई विस्तार किया और न ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में कोई कदम उठाया।आलम यह है कि आज डॉक्टरों के साथ साथ यहां रोगियों को भी कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा हैं।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

प्रतिभा सिंह ने आपातकालीन थियेटर विशेष तौर पर ऑर्थो ऑपरेशन के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली सी आर्म एक्सरे मशीनें पिछले तीन सालों से खराब व बंद पड़ने पर हैरानी जताते हुए इसे तुरंत ठीक करवाने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि इतनी महत्वपूर्ण एक्स रे मशीनें जो सालों से खराब पड़ी है बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने सरकार से आईजीएमसी में सभी ऑपरेशन थियेटरों में सभी उपकरणों को तुरंत ठीक करवाने को कहा हैं जिससे डॉक्टर सही ढंग से ऑपरेशन कर सकें। उन्होंने कहा है कि उपचार करवाने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ या कोताही बर्दास्त नही हो सकती इसलिए सरकार को पूर्व सरकार के समय से चल रही सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थानों में सभी खामियों को तुरंत दुरस्त किया जाएं। इसके अतिरिक्त शल्य चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close