HGTU ब्लॉक रैत की खण्ड स्तरीय कार्यकारिणी का हुआ आज गठन

हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ की खण्ड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन, HGTU के प्रदेश चेयरमैन सचिन जसवाल की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से लोकेश नंदन प्रधान, रविन्द्र सिंह महासचिव व वीरेंद्र रनोट कोषाध्यक्ष चुने गए।इस अवसर पर HGTU के वरिष्ठ सदस्यों में भाई प्रवीण ठाकुर,विरेन्द्र सिंह व उमेश जी विशेष रूप से मौज़ूद रहे साथ ही अन्य सम्मानित सदस्यों में
शिवेंद्र,स्वरूप,विकास अवस्थी,रजित धन्ना,अशोक कुमार,संजय कुमार व निर्मल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैत ब्लॉक में HGTU की खण्ड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन एक ऐतिहासिक पहल है जो अध्यापकों का प्रतिनिधित्व तो करेगी साथ ही विद्यार्थी हित व अध्यापक हित को अधिमान देगी।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति वचनबद्धता की बात की।हमारी शुभकामनाएं व सहयोग हमेशा इन्हें मिलता रहेगा।(असीम अग्रवाल)


