असर विशेष: फिर संकट में कोविड वॉरियर्स, 30 जून को हो रहा अनुबंध समाप्त
आज मिले उपायुक्त से..
कोविड वॉरियर्स फिर से संकट में घिर गया है। इनका एक्सटेंशन 30जून को खत्म हो रहा है और उनकी सेलरी भी टाइम से नही मिल रही है। इस बाबत कॉविड वॉरियर्स शिमला उपायुक्त से मिले और उन्हें आग्रह किया कि ये 3 महीना वाली एक्सटेंशन को खत्म किया जाय जब तक पॉलिसी नही बनती तब तक किसे को बाहर न निकलें।
गौर हो कि जब हिमाचल में जब कोवीड का संकट छाया था तो प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोविड वॉरियर्स की तैनाती की गई थी। जानकारी है कि लगभग 3O0 कर्मचारियों ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज महाविद्यालय में सेवाएं दी ।जिस समय कोविड से होने वाली मौतों का ग्राफ भी काफी तेजी से बढ़ रहा था।
अब बताया जा रहा है कि अब तीस जून को इनका अनुबंध कार्यकाल खत्म हो रहा है ।अभी पहले भी सीएम और आईजीएमसी एमएस के समक्ष अपनी गुहार लगाने पहुंचे थे। जिसके बाद अनुबंध काल बढ़ा था।


