शिक्षा

निबंध लेखन मे कविता ने जीता प्रथम पुरस्कार 

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग सभी शिक्षा संस्थानो मे पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यार्थियो को सजग करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया इसी कड़ी मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे इस अवसर पर चित्रकारी , निबंध लेखन व नारा लेखन जैसी अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग मे काव्या ठाकुर प्रथम, शिवांगी द्वितीय और पल्लवी तथा शौर्य सामूहिक रूप से तृतीय रहे वही वरिष्ठ वर्ग मे श्रुति शर्मा प्रथम , महक द्वितीय तथा शिवांशी तथा स्नेहा तृतीय रहै।

WhatsApp Image 2024-05-04 at 11.27.40_bd2f888c

निबंध लेखन मे कनिका प्रथम प्रगति किरण द्वितीय तथा तमन्ना व अक्षित चौहान तृतीय रहे वही चित्रकारी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आदित्य प्रथम अंकिता द्वितीय, नाव्या ठाकुर व मानवी तृतीय स्थान पर तथा वरिष्ठ वर्ग में 10वीं कक्षा की अनामिका प्रथम, क्षितिज ठाकुर तथा रीया द्वितीय तथा अंकिता और रौनक तृतीय स्थान पर है वसुंधरा इको क्लब प्रभारी अलका भाई ने बताया के इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पर्यावरण संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास व सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close