कोविड टीकाकारण में मोबाइल वैन इस तरह कर रहा मदद
कौलांवाला भूड़ में आयोजित मुफ्त टीकाकरण कैंप में 176 लोगों को लगा टीका

देश में मुफ्त टीकाकरण अभियान और कोरोना से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा पांच दिनों के लिए सिरमौर जिला में मोबाइल जागरुकता वैन , मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया . इस मुहीम का आज समापन हो गया .
दिनांक 20 जुलाई को जिला सिरमौर के उपायुक्त श राम कुमार गौतम अपने कार्यालय से एफओबी शिमला की मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया था। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से मु्फ्त टिकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की और साथ ही कोविड एपरोप्रिएट विहेवियर को अपनाने की अपील की थी ।
क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से ये मोबाइल वैन 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिरमौर जिले के अलग अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में लोगों को आॅडियो संदेशों, पंपलेट द्वारा जागरूक किया। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।
इसके अलावा जिला सिरमौर के ददाहु और कौलांवाला भूड़ में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप का भी आयोजन किया गया. कौलांवाला भूड़ में आज मुफ्त टिकाकरण केंद्र में 176 लोगों को ठीके लगवाए गए , उन्हें मास्क और रिफ्रेशमेंट एफओबी शिमला द्वारा वितरित किये गए.



