विविध

     ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ

No Slide Found In Slider.

 

निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप ने बताया कि संशोधित ई-ऑक्शन प्रणाली के दूसरे चरण को आज से 22 और प्राधिकरणों में शुरू किया जा रहा है, जिसमें पांवटा साहिब, नाहन, नालागढ़, कसौली, धर्मशाला, नूरपुर, ऊना, अम्ब, चम्बा, डलहौजी, बिलासपुर, घुमारवीं, हमीरपुर, बड़सर, मण्डी, बल्ह, कुल्लू, मनाली, केलांग, कल्पा, कुपवीं व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला शामिल हैं। इसके सफल परीक्षण के उपरान्त 5 जून, 2023 से इसे सभी प्राधिकरणों में शुरू कर दिया जाएगा।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि संशोधित ई-ऑक्शन प्रणाली के अनुसार आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर विशेष रजिस्ट्रेशन चिन्ह के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। रविवार के दिन विशेष रजिस्टेªेशन चिन्हों की बोली का परिणाम पांच बजे के बाद ऑनलाइन स्वतः ही घोषित हो जाएगा।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने कहा कि बोली के लिए पंजीकरण करवाने वाले आवेदनकर्ता को विशेष रजिस्टेªेशन चिन्ह के लिए निर्धारित आधार मूल्य का 30 प्रतिशत अग्रिम जमा करवाना अनिवार्य होगा, जो आवेदनकर्ता बोली में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा, यदि किसी कारण वह विशेष रजिस्टेªेशन चिन्ह लेने में असमर्थ रहता है तो उसके द्वारा जमा करवाई गई 30 प्रतिशत अग्रिम राशि वापिस नहीं होगी। यह राशि सरकारी कोष में जमा होगी। उक्त विशेष रजिस्टेªेशन चिन्ह के लिए विभाग द्वारा दोबारा से बोली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के विशेष रजिट्रेशन चिन्ह जारी करने के लिए अपनाई गई ई-ऑक्शन प्रणाली को निलम्बन के बाद संशोधित करके पहले चरण में 16 मई, 2023 को बैजनाथ व शिमला प्राधिकरणों में परीक्षण के आधार पर फिर से शुरू किया गया था।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close