बाबा बालक नाथ मंदिर जाखू में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी बाबा बालक नाथ मन्दिर जाखू द्वारा 51 वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया पूरे मन्दिर परिसर को विशेष तौर से सजाया गया कार्यक्रम की सफलता हेतु मन्दिर के संस्थापक लाला हरजी लाल पूरी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिस में वरिष्ठ पदाधिकारी किशोरी लाल शर्मा राकेश पूरी हरजीत मंगा प्रधान व्यपार मण्डल शिमला विनोद अग्रवाल सचिव सनातन धर्म सभा एवम नरिंदर शर्मा सुमन पॉल दता ने हवन में पुर्णाहुति डाली कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निर्देशक ने की उन के साथ गीता कपूर निर्देशक एवम अवदेश प्रशाद महाप्रबंधक SJVNL तथा प्रवीण टांक सचिव एवम प्रशासक GAD विशेष तौर से शामिल हुए सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण किया गया मन्दिर में सारा दिन भजन का कार्यक्रम रहा कार्यक्रम में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्र्म था 9.30 बजे हवन की सम्पूर्ण आहुति डाली गयी सुबह 10.00बजे एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे कम से कम 10 हजार लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया
राम बाजार जे बी डी युवा मंडल द्वारा तरह तरह के व्यंजन जिसमें आइसक्रीम, फ्रूट चाट, फ्रूट क्रीम,टिक्की , मोमोस,शर्बत, चाऊमीन,लस्सी,वेलपुरी,चिप्स,कुरकुरे,कोल्ड ड्रिंक व गोलगप्पे परोसे गए पुराने अनुभव को देखते हुए अलग से सेवादल तैयार किये गए है
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय विधायक हरीश जनारथा सुषमा कुठायला, पार्षद अनु चौहान पार्षद भी शामिल हुए ।



