विधि विभाग में पीने के पानी क़ो तरसे छात्र, विभागाध्यक्ष क़ो सौम्पा ज्ञापन

एबीवीपी एचपीयू विधि विभाग इकाई ने विधि विभाग अध्यक्ष को सौम्पा ज्ञापन
विधि विभाग के पुस्तकालय में नए संस्करण की पुस्तकों की व्यवस्था करने की उठाई मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा आज विभिन्न छात्र मांगों को लेकर विभाग अध्यक्ष को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि छात्रों से इन विभिन्न मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए |
इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने छात्र मांगो पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विधि विभाग में लम्बे समय से छात्र पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं | छात्रों क़ो पीने के पानी के लिए अन्य विभागों से या पानी की बोतले खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि विधि विभाग में पीने के पानी के अलावा शौचालयों में भी पानी की किल्लत है | परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द विधि विभाग में पानी की किल्लत क़ो दूर करने की मांग उठाई है |
अपनी दूसरी मांग क़ो लेकर सचिन राणा ने कहा कि विधि विभाग में मध्यअवधि परीक्षाएँ शुरू होने वाली हैं | छात्र अपनी परीक्षाओं के साथ साथ अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं | ऐसे में उन छात्रों क़ो ध्यान में रखते हुए विधि विभाग के पुस्तकालय में बैठने का समय शाम 7:00 बजे तक बढ़ाया जाए |
अपनी तीसरी मांग क़ो लेकर सचिन राणा ने कहा कि विधि विभाग में जल्द से जल्द स्मार्ट क्लासेज शुरू की जाए | स्मार्ट क्लास में बच्चे ज्यादा आसानी से और कम समय में बहुत कुछ सीख जाते हैं, साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाने में अच्छा कारगर होता है। इस तकनीक से छात्रों का नॉलेज के संचार को विस्तार करने में मददगार सिद्ध होता है। इस इंटरएक्टिव माध्यम के द्वारा छात्रों को कठिन से कठिन विषयों को समझने में मददगार साबित होता है |
अपनी अंतिम मांग को लेकर सचिन ने कहा कि विधि विभाग में जल्द से जल्द लिफ्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाए | उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि विवि के विधि विभाग क़ो छोड़कर लगभग सभी विभागों में लिफ्ट बन कर तैयार हो चुकी हैं | ऐसे में विवि प्रशासन क़ो विधि विभाग में जल्द से जल्द लिफ्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाए |
इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने विभाग अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों से सम्बंधित इन मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए | उन्होंने चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी जिसके लिए पूर्णतः प्रशासन जिम्मेदार रहेगा |




