विविध
ठियोग में बिजली विभाग कार्यालय तथा हॉस्पिटल के मध्य भूस्खलन,अब इस तरह जाएगी गाडियां

*ट्रैफिक संबंधी सलाह*
ठियोग में बिजली विभाग कार्यालय तथा हॉस्पिटल के मध्य भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 05 बाधित हो गया है। उपरोक्त मार्ग को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि यातायात के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें :-
1. रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर से शिमला आने वाले वाहन तथा शिमला से रोहड़ू, कोटखाई तथा चौपाल जाने वाले वाहन सैंज-धमांधरी-फागू रोड़ का इस्तेमाल करें।
2. रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर से सोलन और सोलन से रोहड़ू, कोटखाई तथा चौपाल जाने वाले वाहन वाया सैंज-बलग-सोलन रोड़ का इस्तेमाल करें।
3. रामपुर से शिमला और शिमला से रामपुर जाने वाले वाहन वाया सुन्नी-बसंतपुर रोड़ का इस्तेमाल करें।


