विविध

गोहर विद्यालय प्रशासन ने जिज्ञासा को किया पुरस्कृत”

भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है गोहर की जिज्ञासा शर्मा

 

 

10+2 बोर्ड परीक्षा कला संकाय में झटका प्रदेश पर मैं पांचवा स्थान

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर की छात्रा जिज्ञासा शर्मा ने 10 + 2 कला संकाय में बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में 482 अंक लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है । बता दें कि जिज्ञासा शर्मा प्रतिदिन बग्गी से गोहर 15 किलोमीटर का सफर बस में करके अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही थी। प्रवक्ता हंसराज ठाकुर ने बताया कि जी जिज्ञासा शर्मा शुरू से ही एक होनहार बच्ची रही और हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहती थी । जिज्ञासा अपने माता पिता के साथ विद्यालय एवं समस्त विद्यार्थियों को अपनी सफलता के मंत्र प्रदान किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह पठानिया ने जिज्ञासा को 5100 रुपए की राशि से सम्मानित किया वह आशीर्वाद एक उज्जवल भविष्य की कामना की। समस्त गुरुजनों ने जिज्ञासा शर्मा की इस स्थिति के लिए उसे व उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी। वहीं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर में विज्ञान संकाय रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा है और विज्ञान संकाय की साक्षी शर्मा ने 444 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समस्त विद्यालय परिवार व एस एम सी गोहर कि इन बच्चों की उपस्थिति से बहुत खुश है व विद्यालय की तरफ से सभी सफल विद्यार्थियों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close