हिमाचल विद्यालय प्रवक्ता संघ का सदस्यता अभियान 26 जुलाई से

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का सत्र 2018-21 का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है। राज्य कार्यकारिणी के निर्देशों के अनुसार जिला सिरमौर की आगामी सत्र 2021-23 नई जिला कार्यकारिणी का गठन होना तय हुआ है । इस कार्य को अंजाम देने के लिए जिला सिरमौर के 158 स्कूलों के सभी प्रवक्ताओं को अपने स्कूल प्रवक्ता संघ का सदस्य बनाया जायगा जिसके लिय खण्ड स्तर पर बेठ्क आयोजित कर सदस्यता अभियान की शुरुवात 26 जुलाई 2021 को सिरमौर के एतिहासिक बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहान से होगी । जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम आर वर्मा महासचिव आई डी राही, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा, जिला महिला विंग अध्यक्षा कुमारी सन्ध्या ,पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सद्स्य सुरजीत सिंह, रं गोपाल शर्मा, आदि संघ नेताओं ने सभी प्रवक्ताओं से संघ की सदस्यता लेने तथा आगामी चुनाव में सक्रीय भागीदारी का निवेदन किया हें ताकी संघ को शश्स्क्त किया जा सके तथा राज्य में भी जिला सिरमौर की मजबुत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। जिला महासचिव आई डी राही ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस अभियान के तहत 26 जुलाई को शिक्षा खंड नाहन, माजरा ,ददाहू खण्ड के सभी वरिष्ठ विद्यालयों के प्रवक्ताओं की बैठक वॉयज नाहन, 27 जुलाई को पोँटा सहिब, माजरा और सतोन खण्ड के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की बेठ्क बॉयज विद्यालय पॉंटा सहिब ,28 जुलाई को बकरास ,कफौटा एवं शिलाई के खण्ड के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की बेठ्क शिलाई में, 29 जुलाई को नोहरा, संगडाह के खण्ड के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की बैठक व मा वि हरिपुर धार में, 30 जुलाई को राजगढ़, नारग, सराह खण्ड के सभी विद्यालयों की बैठक व मा वि राजगढ़ में आयोजित की जा रही है ।
अतः प्रवक्ता संघ ने सभी प्रवक्ताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले कर बैठको को सफल बनाए । इस दौरान बैठक में हिस्सा लेने वाले साथियों को नियमानुसार विशेष अवकाश देय होगा । सभी सद्स्य इन बैठकों में कोरोना प्रोटोकाल की सम्पुर्ण पालना करेंगे।
महा सचिव
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ।
