“रोड सुरक्षा एवं ट्रैफिक रूलज एवं रेगुलेशंस को लागू करने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग कैसे करें”विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।

इस प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि, ” वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली द्वारा एक महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि वर्ष 2021 से वर्ष 2030 तक के दशक के दौरान वैश्विक रोड दुर्घटनाओ में कमी लाते हुए मौत एवं घायलों के आंकड़ों में 50 % कमी पूरे विश्व के राष्ट्र लाने का प्रयास करें एवं इस लक्ष्य को प्राप्त करें l”
इसको मध्य रखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कदम रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक यातायात से संबंधित किए गए हैं इस दौरान कई अत्याधुनिक उपकरण की खरीद की गई है एवं आईडीएमएस कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरा को ट्रैफिक रेगुलेट करने के लिए उपयोग किया जा रहा है पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी संदर्भ में आज हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रेफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में तैनात ट्रैफिक अन्वेषण अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का आज शुभारंभ पुलिस उप महा निरीक्षक टीटीआर श्री गुरुदेव शर्मा द्वारा किया । इस प्रशिक्षण के दौरान 30 अन्वेषण अधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में आधुनिक उपकरण एल्को सेंसर एवं लेजर स्पीड मीटर तथा इंटीग्रेटिंग रोड एक्सीडेंट डेटाबेस , जो एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन है मैं एक्सीडेंट स्थल पर डाटा कैसे फिट करना है का प्रशिक्षण दिया एवम इस का उपयोग कैसे करना है के बारे में विस्तृत तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। ट्रैफिक यातायात को लागू करते समय विस्तृत तौर पर भिन्न-भिन्न वाहनों के चालकों को यातायात के नियमों के बारे में भी कैसे जागरूक करना है के भी अत्याधुनिक बहुमूल्य टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान यातायात नियमों को लागू करते समय आमजन एवं वाहन चालको से कैसा व्यवहार करना चाहिए के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।
सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989, एचपी मोटर व्हीकल रूल्स 1999 एवं सेंट्रल मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 एवम ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन बारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
हिमाचल प्रदेश पुलिस आमजन एवं वाहन चालकों से अनुरोध करती है कि वह सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं तथा नशा का उपयोग करने के पश्चात वाहन ना चलाएं जिससे स्वयं एवं राहगीरों तथा आमजन के जान को खतरा उत्पन्न ना करें हिमाचल प्रदेश पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं यातायात नियमों का अनुपालन करवाने के लिए कृत संकल्प है।


