आवाज़: तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के कारण फील्ड कर्मचारियों के उपर काम का बहुत दबाव
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल का खुला मांगों का पिटारा
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा की अध्यक्षता में विधुत बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा से मिले उनको संघ की ओर से विधुत बोर्ड में प्रबंध निदेशक बनने पर शुभकामनाएं दी ।
संघ के महामंत्री नेक राम ठाकुर ने प्रबंध निदेशक को तकनीकी कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर अवगत करवाया ।
जिसमे मुख्यत तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करना क्योंकि तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के कारण फील्ड कर्मचारियों के उपर काम का बहुत दबाव रहता है जिसके कारण फील्ड में आय दिन दुर्घनाएं हो रही है ।
सहायक लाइनमैन के लगभग 2700 पद जो खाली पड़े है टी मेट के आर एंड पी नियमो में बदलाव करके एकमुश्त प्रमोशन दी जाए इसके अतिरिक्त हेल्पर से SSA, हेल्पर पावर हाउस को इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर हाइड्रोमेक्निक को फिटर , हेल्पर M&T को इलेक्ट्रीशियन M&Tऔर हेल्पर P&T को इलेक्ट्रिशियन P&Tजल्द प्रमोट किया जाए ।
पुरानी पेंशन को जल्द विधुत बोर्ड में लागू करने के बारे में वार्ता हुई ।इस पर प्रबंधन वर्ग ने कहा है की 20 तारीख को होने वाली सर्विस कमिटी की बैठक में सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा ।
विधुत बोर्ड में 200 जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के फीडिंग केडर से खाली पड़े पदों को आईटीआई लाइनमैन व इलेक्ट्रिशियन से जल्द प्रमोट करना आदि मुख्य मांगे थी।
सेवानवृत होने कर्मचारियों सेवा पुस्तिकाओं समय पर वेट न होने के कारण रिटायर कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है । इस पर प्रबंधन वर्ग ने अकाउंट्स विंग में अतिरिक्त स्टाफ डिप्यूट करने की बात कही है ।
संघ ने बोर्ड प्रबंधन के साथ 22 सितंबर 2022 को हुई बैठक के संबंध में भी मानी हुई मांगों को लागू न करने पर भी रोष व्यक्त किया है और कहा है की बोर्ड प्रबंधन जल्द इन मांगों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई जाए ।
बोर्ड प्रबंधन ने तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वासन दिया है की आपकी मुख्य मांगों को सर्विस कमिटी में पूरा कर दिया जाएगा इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर जल्द संघ को वार्ता के लिए बुलाया जाएगा ।




