विविध

रैफल डॉ विजेता 09 जून तक टिकट की मूल प्रति सहित कर सकते हैं दावा प्रस्तुत

रैफल डॉ का रिजल्ट उपायुक्त कार्यालय की वेबसाईट hpshimla.nic.in पर भी उपलब्ध

उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष पर ठियोग के नेहरू मैदान में जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन 08 व 09 मई, 2023 को किया गया जिसमें रैफल डॉ भी निकाला गया।
उन्होंने बताया कि इस रैफल डॉ में विजेता एक माह के भीतर अपने पुरस्कारों का दावा उपमण्डलाधिकारी ठियोग तथा सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय शिमला में टिकट की मूल प्रति सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 जून, 2023 है। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
रैफल डॉ में टिकट नंबर 84127 को पहले इनाम के रूप में मारूती आल्टो कार, दूसरे इनाम में टिकट नंबर 59569 व 79037 को दो स्कूटी, तीसरे इनाम दो आईफोन टिकट नंबर 82245 व 02075 को मिले। इसी प्रकार, चौथे इनाम में दो आइपैड टिकट नंबर 97201 व 82518 को, पांचवें इनाम में तीन माइक्रोवेव टिकट नंबर 39298 ,80418 व 96204 को, छठे इनाम में तीन स्मार्ट वॉच टिकट नंबर 08281, 68203 व 71923 को, सातवें इनाम में चार एन्डोइड मोबाइल फोन 97135, 72837, 16697 व 06072 को प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि आठवें इनाम में पांच इंडक्शन प्लेट टिकट नंबर 41428, 25562, 49630, 75610 व 44602 को, नौवें इनाम में आठ हल्की वजन की प्रेस टिकट नंबर 09326, 35579, 71730, 63544, 04202, 38235, 05097 व 87790 को और दसवें व इनाम के रूप में 10 दस इमरजेंसी लाइट टिकट नंबर 77488, 81107, 24824, 56451, 19513, 96515, 65202, 65292, 96261 व 58819 को प्राप्त हुए।
टिकटार्थी उपमण्डलाधिकारी कार्यालय ठियोग के दूरभाष नं- 01783-238502 तथा सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला के दूरभाष नं0-0177-2656730 पर सम्पर्क कर अपना रैफल डॉ के रिजल्ट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रैफल डॉ का रिजल्ट उपायुक्त कार्यालय की वेबसाईट ीचेीपउसंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारम्भ 08 मई को हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची के कर कमलों द्वारा किया गया तथा समापन समारोह में कुलदीप सिंह राठौर माननीय विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करती प्रदर्शनियां लगाई गयी तथा स्थानीय स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं ने भी स्थानीय उत्पाद व उनके द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गयी। मेले के दौरान नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 120 स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब ठियोग की सहभागिता से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 112 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close